सोमवार, 26 नवंबर 2012

Paneer Makhani - Rahul



आज हम पनीर मखनी बनायेंगे । पनीर मखनी के लिए इन सामग्री की ज़रुरत होगी: 
  1. 225 ग्राम पनीर
  2. 2 छोटे प्याज़ 
  3. 2 चम्मच धनिया-जीरा पाउडर 
  4. एक चम्मच अधरक-चम्मच पेस्ट
  5. 2 पिसा हुआ टमाटर 
  6. 1 चम्मच टमाटर का गूदा
  7. 2 लौंग
  8. 2 चम्मच काजू की पेस्ट 
  9. 1 टुकड़ा दालचीनी
  10. 1 चम्मच गरम मसाला
  11.  1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 4 चम्मच दही
  13. धनिया पत्ती
  14. 2 चम्मच बटर
  15. 4 चम्मच नमक
विधि:

दालचीनी और लौंग को बारी पीस लें। पनीर के टुकड़ों को धीमी आँच में पांच मिनट के लिए तल लें । तले हुए पनीर को अलग रख दें। कटे हुए प्याज को लगभग 3 मिनट तक तलें । उसके बाद अदरक-लहसुन पेस्ट इसके साथ डालकर तल ले। अब पिसा हुआ टमाटर डालकर दस मिनट और तल ले । अब काजू की पेस्ट, धनिया-जीरा पाउडर, गरम मसाला, नमक, लाल मिर्च को मिलकर डाल दें। दही डाल कर अच्छी तरह से मिलाएँ । तले हुए पनीर को डालकर आधा कप पानी डालें और पाँच मिनट तक पकाएँ। अंत में धनिया पत्ती दाल दें।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें