सोमवार, 8 अप्रैल 2013

भारत और अमेरिका के त्यौहार -- Sumedha


होली मेरा सबसे मन पसंद त्यौहार है क्योंकि इसका मतलब बहुत ही अच्छा है. जब लोग एक दुसरे को रंग का पाउडर फेंक देते हैं तो सारे लोग एक जैसे लगाने लगते है. रंग की वजह से हर लोग, आमिर या गरीब, मर्द या औरत, जाती की परवाह के बिना होली खेलते है. यह त्यौहार एक दुसरे को मनाने के लिए है और एक दुसरे की मतभेदों को हटाने के लिए है. और इस दुनिया में, जहां लोगों के बीच बहुत सारे दूरिय और अलग अलग तरह की गुणों है, यह त्यौहार ख़ुशी और प्यार में सारे लोग को मिलाते है.
अमेरिकी त्योहारों और भारतीय त्योहारों में बहुत फर्क है क्यूंकि भारत में कई त्यौहार एक एक धर्म से मिलते है लेकिन अमेरिका मैं त्यौहार सारे देश से मनाया जाता है, जैसे हेलोवीन, वेलेंटाइन दिवस, मेमोरियल दिवस, वेटरन दिवस, और कृतज्ञता. त्यौहार सिर्फ एक धर्म से नहीं है. जो त्यौहार धर्म से मिलते है वह इसाई धर्म से मिलते है, जैसे क्रिसमस, ईस्टर, और सेंट. पेट्रिक दिवस. इन त्योहारों के इलावा बहुत सारे त्यौहार मनाया जाता है कई और धर्म से क्योंकि अमेरिका में बहुत अलग धर्म मौजूद है और हर तरह के लोग अपनी अपनी त्यौहार मनाते है. जैसे मेरा शहर में बहुत सारे यहूदी लोग रहते थे तो बहुत सारे लोग योम किपुर, रोश हशानाह, हनूखः, और पेसोवर मानते थे. मेरे स्कूल में बहुत सारे बच्चे स्कूल से छुट्टी लेते थे उन त्योहारों के दिनों में. हमारे शिक्षकों वह बात जानकार उन दिनों पर कुछ ज्यादा नहीं सिखाते थे क्योंकि बहुत सारे चक्त्र क्लास नहीं आ सकते थे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें