शनिवार, 6 अप्रैल 2013

Indian & American Festivals! -Ashley

होली और दीवाली ऐसे दो त्यौहार हैं जो बहुत ही मशहूर है पूरे भारत में। हर साल, सभी लोग भारत में इन दो त्योहारों का इन्तिज़ार करते हैं। मेरा सबसे मन पसंद त्यौहार शायद होली होगा। वो इस लिए क्यूंकि होली में बहुत नाच घाना होता है और मुझे नाच गाना बहुत पसंद है। होली में हर एक को होली का रंग लगान होता है पूरे चेहरे पर। जब रंग लगाते है, तोह फिर "होली मुबारक हो" हम कहते है। खूप हंगामा होता है और शोर मचता है होली के समय। सिर्फ बच्चे ही नहीं, लेकिन बड़े भी यह खेलते है। होली में पिचकारी के साथ भी खेल सकते है जिस में और भी मज़ा आता है। होली खेलने के बाद, तुरंत नहाना होता है क्यूंकि बाध्में रंग निकालना मुश्किल होता है। 

अंग्रेजी त्यौहार और भारत्य त्यौहार में कुश फरक तो होती है। जैसे की भारतीय त्योहारों में बहुत नाच गाना होता है जो मुझे लगता है अंग्रेजी त्यौहार में उतना नहीं होता है। और होली और दिवाली आम तोर पर बहार मनाया जाता है लेकिन अंग्रेजी त्यौहार अंधार मनाया जाता है। एक और फरक यह है कि अंग्रेजी त्योहारों में सिर्फ परिवार इकटा होता है त्यौहार मनाने के लिए लेकिन भारित्य त्योहारों में सिर्फ परिवार ही नहीं, लकिन दोस्तों भी साथ में मनाते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें