बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

Rahul - सचिन तेंदुलकर


सचिन तेंदुलकर एक बहुत बड़ा खिलाडी है क्रिकेट के विश्व में। वह दुनिया की बल्लेबाजों में से सबसे बहतरीन माना जाता है। उसका जन्म 24 अप्रैल 1973, मुंबई में हुआ था। सचिन एक विश्वप्रसिद्ध खिलाडी है और बहुत ही कम उम्र में उन्होंने क्रिकेट की कई रिकार्ड्स तोड़े हैं -  क्रिकेट में ऐसे रिकोर्ड बना डाले हैं जिन्हें तोडना काफी मुश्किल है। 1989 में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन ने पहला कदम रखा। उस समय सचिन ने एक साक्षात्कार में कहा कि "क्रिकेट के बिना मैं जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता"। पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में सचिन ने पहला मैच खेला था।  कई बार भारत की जीत सचिन की वजह से हुई है। सचिन और भारतीय क्रिकेट टीम ने 2003 की 'वर्ल्ड कप' में आखरी मैच पहुंचे थे लेकिन जीत नहीं हासिल हुई थी। यह बहुत दुःख की बात थी भारतीय टीम के लिए और उस ही दिन से टीम ने एक ख़ास सपना बनाया के भावी में एक बार 'वर्ल्ड कप' जीतना हैं। 2011 में यह सपना पूरा हुआ था। दोनों 'वर्ल्ड कप्स' में सचिन का कार्य बहुत ही बड़ा था। सचिन ने अर्जुन अवार्ड 1998 में जीत चुका था और पद्म विभूषण 2008 में] लोग उसको बहुत प्रेम करते हैं और जब वह मैदान में कदम रखता है उसके साथ एक अरब प्रार्थनाएं होते हैं| सचिन एक बहुत ही विनीत और शांत आदमी है और सचिन का आचरण लोगों को बहुत पसंद हैं| लोग उसके रिकार्ड्स के बारें में बात करतें हैं लेकिन उसका खेलने की प्रतिभा कुछ और ही है| सभी भारतीयों को सचिन पर गर्व हैं और वह क्रिकेट की इतिहास में नाम बना रखा है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें